नारनौल : ओवरलोड और डम्पर की ओवर स्पीड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ओवरलोड की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है, ताजा मामला महेन्द्रगढ़ जिले से सामने आया है जहां सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र नारनौल से मोटरसाइकिल पर अपने गांव धौलेड़ा जा रहे थे तभी खातौली अहीर के पास हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था जिसमें पिता-पुत्र ने मोके पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों ने सरकार से की ये मांग
पिता पुत्र की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है तो परिजनों का हाल भी बुरा है। परिजनों ने बताया कि ओवर स्पीड और ओवर टेक की वजह से हमारे परिवार के दो सदस्य नहीं रहे। सरकार ओवर लोड बन्द और इन पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
साल भर में 200 के लगभग हो चुकी मौत
इन ओवर लोड वाहनों की वजह से हर दूसरे दिन कोई ना कोई इंसान मौत का ग्रास बन जाता है। इन ओवर लोड वाहनों की वजह से साल भर में 200 के लगभग मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन हादसे के बाद जागता है और 2 – 4 दिन ओवर लोड पर अंकुश लगाता है लेकिन फिर वही ओवर लोड उसी स्पीड से चलते है इन ओवर लोड पर अंकुश लगाया जाए।