उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को फावड़े से काटकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरु कर दी।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सागर पट्टी पंधिला की है। जहां का निवासी बालेंद्र ने फावड़े से अपने मां बाप को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है बुधवार रात को करवाचौथ पर आरोपी की पत्नी ने उन्हें जल्दी घर आने की बात कही थी, लेकिन वो जल्दी घर नहीं लोटा। जिसके बाद पत्नी ने उसके बिना ही पूजा कर ली। जब आरोपी को इस बात का पता चला तो आग बबूला हो गया। गुस्से में वो शराब पीकर अपने घर आया था। उसका पत्नी के साथ झगड़ा हो गया। उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। बहू की पिटाई होता देख मां-बाप ने बेटे का विरोध किया और उसे रोकने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर घर से बाहर निकल गया।
घटना के बाद से फरार है आरोपी
इसके बाद वो रात लगभग 11ः00 बजे आरोपी घर लौटा और पड़ोसी के गेट पर रखे फावड़े को उठाकर ले आया है। अपने घर में घुसते ही आरोपी बेटे ने बिस्तर पर लेटे अपने 62 वर्षीय पिता पर हमला कर दिया। पिता की चीख-पुकार सुनकर जब मां ने उन्हें बचाने की गुहार लगाई तो आरोपी ने अपनी मां पर भी हमला कर उन्हें भी काट डाला। आरोपी पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के पास पान की दुकान लगाता है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।