गुड़गांव : अपराध जांच शाखा टीम ने एक ऐसे फरार घोषित आरोपी को दबोचा है। जिसने पांच पहले ओएलएक्स पर ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन देते हुए पंजाब के रहने वाले लोगों को नूंह बुलाकर अपने साथियों की मदद से अवैध हथियारों के बल पर लाखों रुपए की लूटपाट की थी। आरोपी को पांच साल बाद नूंह सीआइए ने झंडा पार्क से दबोचा है। जिसकी पहचान मौसम खान निवासी टहिया पट्टी नई थाना बिछोर नूंह के रूप में हुई है, जिस पर मुख्य रूप से ओएलएक्स पर विज्ञापन के बहाने बाहरी लोगों को मेवात में बुलाकर अपने गैंग के साथ हथियार के बल पर लूटपाट करने के आरोप थे।
आरोपी थाना रोजका मेव में दर्ज एक केस में भी कोर्ट के आदेश पर फरार घोषित था। गुप्त सूचना के मुताबिक पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक युवक को काबू कर लिया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान मौसम खान उपरोक्त बताया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने चार-पांच साथियों के मदद से वर्ष 2018 में ओएलएक्स पर एक ट्रैक्टर का विज्ञापन डालकर लोगों को लूटने की योजना बनाई थी, योजना के मुताबिक जब उन्होंने ओएलएक्स साइट पर ट्रैक्टर बेचने का विज्ञापन डाला तो पंजाब के रहने वाले कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया। जिन्हें अगस्त वर्ष 2018 को नूंह बुलाया और ट्रैक्टर खरीदने के इच्छुक लोगों को बाइक से रास्ते दिखाने के बहाने कोटला नूंह के जंगल में ले गए। इसी दौरान सभी साथियों ने हथियारों के बल पर उनसे 2 लाख 40 हजार रुपए नकद और 6 मोबाइल छीन लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।
लंबी ढाबा जिला मुक्तसर पंजाब निवासी गुरबीर सिंह ने इस मामले की शिकायत नूंह सदर थाने में दी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया और गहनता से जांच पड़ताल की। उपरोक्त से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि एक दूसरे मामले में भी अपने साथियों की मदद से लूटपाट और छीना झपटी की थी। जिससे संबंधित मामला थाना रोजकामेव में दर्ज हुआ था। गिरफ्तारी नहीं होने पर उस मामले में वह फरार घोषित था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है ।