अनूपपुरः मध्यप्रदेश के शहडोल के अनूपपुर जिले में लंबे समय से छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के एक दल ने ग्रामीणों और प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। इन दिनों हाथियों का दल रिहायसी इलाके में आकर किसानों की फसल को चौपट कर उनके कच्चे मकानों को तोड़फोड़ रहा है। हाथियों के आतंक से परेशान लोग दहशत में रतजगा कर रहे थे। इसी बीच हाथियों के दल ने शुक्रवार को खेत में फसल की तकवारी कर रहे एक किसान को कुचल दिया। इस हमले से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते किसान की मौत हुई है। यह पूरी घटना अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह से जैतहरी रेंज की गोबरी बीट ठेगरहा जंगल में विश्राम कर देर शाम ठेगरहा के जंगल से निकलकर अनूपपुर रेंज के दुधमनिया बीट अंतर्गत कुदुरझोरी नाला के पास पहुंचे। इसी दौरान हाथियों से अपने धान लगे खेत को बचाने के लिए एक बुजुर्ग धन्नू सिंह गोड (60) पिता बौदा सिंह गोड खेत के किनारे आग लगाने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक एक हाथी ने हमला कर पटककर उसे कुचल दिया। इस हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद जैतहरी अस्पताल ले जाने के पहले ही उसकी मौत हो गई।