इजरायल-हमास युद्ध के 25वें दिन इजरायली सेना लगातार हमास ठिकानों पर अटैक कर रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल-हमास युद्ध पर चर्चा दौरान इजरायली राजदूत के तीखे तेवर नजर आए। इजरायली राजदूत अपनी टीम के साथ येलो बैज पहनकर संयुक्त राष्ट्र की बैठक में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हमास के हमलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब तक संयुक्त राष्ट्र के सदस्य हमास के अत्याचारों की निंदा नहीं करेंगे, तब तक वह अपना बैज पहने रहेंगे।
इजरायल के राजदूत गिलाद एर्डन ने भड़कते हुए कहा कि आप में से कुछ लोगों ने पिछले 80 सालों में कुछ नहीं सीखा है। आप भूल गए हैं कि इसकी स्थापना क्यों की गई थी। इजरायली राजदूत ने 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों द्वारा किए गए हमलों पर चुप रहने के लिए सुरक्षा परिषद की निंदा की। राजदूत ने कहा कि मैं याद दिलाता रहूंगा कि बुराई के सामने चुप रहने का क्या मतलब होता है। उन्होंने कहा कि अब से मैं और मेरी टीम येलो बैज पहनेगी। क्योंकि यहूदियों को नाजियों द्वारा येलो बैज पहनने के लिए मजबूर किया गया था लेकिन हम इसे गौरव के प्रतीक के रूप में पहनेंगे।