गोहर ): पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मझोठी में एक महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका की पहचान लीलमा देवी (47) पत्नी किशन चंद, गांव चकडू व डाकघर देवधार तहसील चच्योट के रूप में हुई है। प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
डी.एस.पी. हैडक्वार्टर देवराज ने बताया कि परिजनों व अन्य लोगों के बयानों के मुताबिक मृतक महिला दिमागी तौर पर अस्वस्थ थी, जिसका इलाज मैडीकल कालेज नेरचौक में चल रहा था। जोनल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।