बाहरी दिल्ली। आजादपुर मंडी में बुधवार रात दो बजे के बाद तीन-चार युवकों ने चाकुओं से गोदकर सब्जी विक्रेता की हत्या कर दी। अच्छी-खासी चहल-पहल के बीच पहले तीन-चार युवकों ने पहले सब्जी विक्रेता से बहस की। बहस के बाद उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।
हिरासत में लिए गए दो-तीन युवक
हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए है। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना है कि पुलिस ने दो-तीन युवकों को हिरासत में भी लिया है। आजादपुर मंडी के ए ब्लाक में रात दो बजे के बाद तीन से चार युवकों ने इस वारदात का अंजाम दिया।
मृतक युवक का नाम राजेश (27) है और मंडी में अदरक विक्रेता थे। मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले निवासी राजेश भडौला गांव में अपने परिवार के साथ रह रहे थे।राजेश के भाई राजीव ने बताया कि रात दो बजे तीन-चार युवक आए और उसके भाई से बात करने लगे।
इसी दौरान हमलावरों ने राजेश की गर्दन पर चाकू से वार किया। इसके बाद फरार हो गए। राजीव ने बताया कि वे मंडी में दूसरी जगह पर काम कर रहे थे, उन्हें फोन करके घटना के बारे में बताया।घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज में तीन-चार युवक उसके भाई से बात करते और फिर हाथा-पाई व चाकुओं से हमला करते दिख रहे हैं।
आजादपुर मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच सब्जी विक्रेता की हत्या ने आजादपुर मंडी की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न-चिह्न लगा दिया।राजेश के भाई का कहना है कि मंडी में सुरक्षा व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। लोगों के साथ कई वारदात हो चुकी हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया रहा है।
शरीर पर मिले चाकू के पांच गंभीर घाव
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस बाबू जगजीवनराम अस्पताल पहुंची जहां पूछताछ करने पर मृतक की पहचान राजेश के रूप में हुई। वह खुदरा विक्रेता था और अदरक बेचता था। जब वह मंडी जा रहा था तो उसका कुछ अज्ञात लोगों से झगड़ा हो गया। अज्ञात हमलावरों ने उसे चाकू मार दिया. उन्हें पांच गंभीर घाव लगे और बाद में चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई।