बिहार विधान परिषद की आठ सीटों के लिए हुए चुनाव में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर एनके यादव की जीत। बिहार में पटना स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना हुई। कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी नवल किशोर यादव 1296 वोटों से जीत गए। उन्हाेंने दूसरे स्थान पर रहे नारायण यादव को हराया। नारायण यादव को 1877 वोट मिला है जबकि नवल किशोर यादव 3173 वोट मिला है।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। इसमें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री नीरज कुमार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी नवल किशोर यादव प्रमुख हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशियों के लिए 6000 मतदाताओं ने मतदान किया है। इसके अलावा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के 14 प्रत्याशियों के लिए 57 हजार मतदाताओं ने मतदान किया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम दोपहर बारह बजे तक आने की संभावना है जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए रात में परिणाम आएगा।
इससे पहले पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नीरज कुमार जीत गए हैं। नीरज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और महागठबंधन प्रत्याशी आजाद गांधी को पराजित किया है। इस तरह से पटना शिक्षक और स्नातक सीट पर भाजपा और जेडीयू प्रत्याशियों का कब्जा बरकरार रहा। पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रो. नवल किशोर यादव ने जीत हासिल की। नवल किशोर यादव इससे पहले भी चुनाव जीत चुके हैं।
वहीं दरभंगा स्नातक व शिक्षक क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई। बैलेट पेपर की छंटनी के बाद दोपहर एक बजे से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की शुरू हुई मतगणना में देर रात कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी घोषित किये गए। उन्हें 5011 मत प्राप्त हुए। कोटा 4322 का था।