अजमेर में एक बार फिर सड़क हादसे का मामला सामने आया है। दरअस यहां पर दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे की खबर सुन पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
बता दें हादसे में जिस ड्राइवर की मौत हुई है, वह हरियाणा के रेवाड़ी रहने वाला था। यह हादसा अजमेर जिले के रूपनगढ़ में हुई है, इस हादसे में ड्राइवर की मौत के साथ क्लीनर घायल हो गया। ड्राइवर का शव रूपनगढ़ अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। जबकि घायल को किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस बात की गनीमत रही कि दूसरे ट्रक चालक और क्लीनर को कोई चोट नहीं आई।
रूपनगढ़ पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह किशनगढ़ रोड स्थित गैस गोदाम के पास दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।दुर्घटना में एक ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर घायल हो गया। मृत ड्राइवर की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी निवासी 35 साल के वासु सिंह राजपूत जबकि घायल क्लीनर की पहचान हरियाणा धानोद निवासी सुनील हरिजन के रूप में की गई है।
सुनील के बयान के आधार पर दूसरे ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दूसरा ट्रक चित्तोड का बताया जा रहा है और इस ट्रक के चालक व क्लीनर को कोई चोट नहीं आई है।