पांगी : चम्बा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस चौकी पुर्थी की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव निवासी देवी लाल (58) पुत्र शिव चंद मंगलवार को सुबह अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए थांदल धार में गया हुआ था। अचानक पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरा, जिस कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।