दिल्ली। पालम थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बदमाशों ने एटीएम काट कर 21 लाख रुपए चोरी कर लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना से अवगत होने के बाद पालम थाना पुलिस ने बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर प्राथमिकी की। छानबीन जारी है।
कार से आए थे बदमाश
पुलिस को सोमवार तड़के मंगलापुरी स्थित एटीएम में छेड़छाड़ की सूचना पुलिस को मुंबई स्थित पीएनबी बैंक के मुख्यालय से मिली थी। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की तो पता चला कि देर रात कुछ बदमाश कार से आए थे।
ATM से फुटेज बरामद नहीं हुए फुटेज
इन बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटा और फिर पैसे चोरी कर फरार हो गए। बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था, जिसके चलते पुलिस को वहां से कोई फुटेज बरामद नहीं हुई है। ऐसे में पुलिस अब एटीएम बूथ के आसपास लगे कैमरों की फुटेज से आरोपितों के पहचान का प्रयास कर रही है।