ग्रेटर नोएडा के एक गांव में दलित छात्र से सामूहिक कुकर्म का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने छात्र के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित छात्र के पिता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा की बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित परिवार रहता है। परिवार का नौवीं कक्षा का छात्र गुरुवार सुबह घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच पड़ोस में रहने वाले तीन युवक छात्र को जबरन अपने साथ जंगल में ले गए और वहां पर उन तीनों आरोपियों ने छात्र के साथ सामूहिक कुकर्म किया। छात्र द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित ने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया। घटना के बाद आरोपी पीड़ित को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने घर पहुंचकर अपने पिता को घटना की जानकारी दी। पिता ने आरोपियों की हरकत का विरोध किया तो उन्हें भी धमकी दी गई। इसके बाद पीड़ित के पिता ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
बीटा दो कोतवाली पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश, अंकित व शिवम पांचाल उर्फ गुटारी के रूप में हुई है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कुकर्म के अलावा एससी-एसटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।