सोनीपत में युवा किस कदर नशे की चपेट में है, इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है। जिले के गांव अहीर माजरा का रहने वाला ऋतिक नशे का आदी है और वह अपने नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था इसने अपने दो नाबालिक साथियों के साथ मिलकर सोनीपत के कई इलाकों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया, लेकिन सोनीपत की चोरी निरोधक दस्ता पुलिस टीम ने इसे व इसके साथियों को चोरी की 8 बाइकों सहित धर दबोचा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से इसके दो नाबालिग साथियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया जबकि एक को रिमांड पर लिया गया है।
नशे की पूर्ति के लिए करते थे बाइकें चोरी
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गांव अहीर माजरा के रहने वाले रितिक और उसके दो साथियों को चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उनके कब्जे से आठ मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ऋतिक नशे का आदी था और यह नशे की पूर्ति के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार ऋतिक के घर से हमें चोरी की बाइकें बरामद हुई है जबकि इसके दो अन्य साथी नाबालिक हैं। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।