रायसेन। एक महिला को उसके पति ने अपने माता-पिता के घर जाने से मना कर दिया, जिसके बाद उसने अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ कुएं में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले का है।
पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर सुनवाहा गांव में मंगलवार दोपहर को हुई। 32 वर्षीय मनीषा अहिरवार, उनके 9 साल के बेटे और 7 साल की बेटी के शव मगंलवार रात पारिवारिक खेत पर स्थित कुएं में तैरते हुए पाया गया।
झगड़े के बाद महिला ने उठाया ये कदम
सुल्तानगंज पुलिस थाना प्रभारी श्यामराज सिंह राजपूत ने बताया कि अपने माता-पिता के घर जाने को लेकर पति से मनीषा का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद महिला अपने पति के घर से खेत के लिए निकली लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। अधिकारी ने बताया कि तलाश के दौरान मंगलवार रात महिला और उसके बच्चों के शव कुएं में तैरते हुए पाए गए। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
माता-पिता के घर जाने की नहीं दी थी अनुमति
महिला के पति रघुराज अहिरवार ने संवाददाताओं को बताया कि उसकी पत्नी ने यह कदम तब उठाया जब उसने उसे अपने माता-पिता के घर जाने की अनुमति नहीं दी। अहिरवार ने कहा कि उसकी पत्नी तीन दिन पहले ही अपने माता-पिता के घर से लौटी और फिर से वहां जाने की जिद करने लगी।