नई दिल्ली। औद्योगिक क्षेत्र बवाना में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में एक और फैक्ट्री भी आई है।
आग की प्रचंडता को देखते हुए दिल्ली दमकल विभाग ने आसपास के क्षेत्रों से दो दर्जन से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर भेजे हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक, 26 फायर टेंडर आग को नियंत्रित करने में लगे हैं। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए है।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग से कोई घायल नहीं हुआ। दिल्ली फायर सर्विस को आज सुबह 10.30 बजे बवाना की एक दो मंजिला इमारत से फोन आया।
सूचना पर कम से कम 26 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एक अधिकारी ने बताया कि आग पहली मंजिल से शुरू हुई और जल्द ही इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने का काम जारी है।