लोनी के बंथला फ्लाईओवर के पिलर एक युवक चढ़ गया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम युवक को नीचे उतारने पर जुटी हैं। युवक फ्लाईओवर पर चढ़ा कैसे, इसके बारे में पता नहीं चल सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे राहगीरों ने एक युवक को फ्लाईओवर की पिलर के ऊपर खेड़ा देखा। युवक चिल्लाने लगा कि वह कूद जाएगा। युवक के फ्लाइओवर पर चढ़ने की सूचना पुलिस पर पहुंची पुलिस ने समझा रही है।
मौके पर पहुंची टीम ने युवक की मांगों को पूरी कराने का आश्वासन दिया। हालांकि, उसने कोई मांग नहीं बताई।पुलिस टीम ने अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया है और फ्लाइओवर पर सीढ़ी लगाकर नीचे उतरने का प्रयास कर रही है।