उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां पर रविवार को घर पर खाना बनाते समय लीकेज से गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसमें एक महिला समेत दो मासूम बच्चों की बुरी तरह से झुलस गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से सिलेंडर निकालकर घर से बाहर फेंका और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर तीनों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
जानकारी के मुताबिक, जिले के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव के रहने वाले उमेश कुमार विश्वकर्मा की 32 वर्षीय पत्नी अलका घर पर खाना बना रही थी। तभी लीकेज से गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला जलने लगी और उसी बीच महिला के दो बच्चे परी 3 वर्ष व गौरव विश्वकर्मा 5 वर्ष, उनको बचाने में आग की चपेट में आ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और किसी तरह से गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेंका और तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया।
परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही तीनों की मौत हो गई। ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर श्रद्धाराज ने बताया कि गैस पर खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से मां और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। सभी की हालत गंभीर होने पर कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में दोनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं, हैलट अस्पताल के पास महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से परिजनों में और पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।