छतरपुर जिले के भगवा थाना के सिमरिया तिराहा पर गुरुवार की शाम घर से गायब 8 साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई। भगवा थाना पुलिस ने बच्चे का शव घर से 2 किमी दूर कुएं में से बरामद किया। शव मिलते ही नाराज परिजनों ने घुवारा-छतरपुर मार्ग पर करीब 11-12 बजे सड़क के बीचों बीच शव रखकर चक्का जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, कक्षा 3 में पढ़ने वाला 8 साल का रुचित्र लोधी, पिता मुलायम सिंह लोधी घर के सामने से करीब 4 बजे लापता हो गया था। काफी तलाशने के बाद भी बच्चे के न मिलने से परिजनों ने उपथाना प्रभारी की लापरवाही और लचर कार्यशैली पर सवाल उठाए और शुक्रवार शाम को घुवारा-भगवा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
मामले में बड़ा मलहरा पुलिस SDOP वीरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में गायब रुचिंद को खोजने के लिए टीम का गठन किया गया जिसमें टीम के द्वारा पहले आसपास के लगे हुए खेतों के कुंए दिखवाये साथ ही घुवारा/भगवा मुख्य मार्ग के CCTV भी खंगाले गये। जहां शुक्रवार की देर रात तकरीब 3 बजे पुलिस टीम के द्वारा करीब 8 से 10 कुओं का पानी मोटर द्वारा खाली करवाया गया जिसके चलते पुलिस को देर रात शव खोजने में सफलता मिली और पुलिस टीम ने मृतक के घर से 2 की दूरी पर स्थित कुंए का पानी जब खाली किया तो कुंए में मृतक रुचिंद्र का शव तैरता हुआ मिला।
जैसे ही शव मिलने की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी नाराज परिजनों ने घुवारा -छतरपुर मार्ग पर करीब 11-12 बजे सड़क के बीचों बीच शव रखकर चक्का जाम लगा दिया। बता दें कि दो दिन में दो बार चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।