(M.P)छतरपुर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता लागू होने के दौरान बिना परमिशन के सभा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
दरअसल, जिले की चंदला विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी दीनदयाल (डीडी) अहिरवार ने बगैर परमिशन के बसंतपुर तिराहे पर सभा को आयोजन किया था। लवकुशनगर SDM और SDOP को नगर भ्रमण के दौरान जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर भेजा। उन्होंने सभा को बंद कराते हुए बीएसपी प्रत्याशी दीनदयाल अहिरवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।