MADHYA PRADESH : खंडवा जिले की पंधाना तहसील के अरूद रोड़ पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, तो वहीं 6 अन्य घायल हो गए। यहां एक निर्माणाधीन सड़क के किनारे बने घर के बाहर आदिवासी समाज के लोग गहरी नींद में सो रहा था। उसी समय तड़के करीब 5:00 बजे टमाटर से भरे एक पिकअप वाहन का वहां से गुजरते समय संतुलन बिगड़ गया और वाहन वहीं सोते हुए लोगों पर पलटी खा गया।
बताया जा रहा है कि आदिवासी समाज के कैलाश के घर के बाहर यह हादसा हुआ जिनके घर उनके दामाद और अन्य मेहमान खरगोन जिले के साईं खेड़ा ग्राम से आए हुए थे और वे घर के बाहर ही सो रहे थे। जिसमें उनके दामाद बलिराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पंधाना थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुलिस वाहन की मदद से ही घायलों को पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है। तो वही मृतक बलिराम का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया गया है।
इधर आदिवासी घर के मालिक कैलाश ने बताया कि उनके दामाद और रिश्तेदार खरगोन के साईं खेड़ा से आए हुए थे और घर के बाहर सो रहे थे कि तभी सुबह टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन उन पर पलट गया जिसमें उनके दामाद बलिराम की मौत हो गई। मामले को लेकर पंधाना थाना टीआई संजय पाठक का कहना है कि आरुद से जा रहे हैं एक सब्जी वाहन में जिसमें टमाटर भरे थे वह तड़के 5:00 बजे करीब पलटी खा गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं 6 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को पंधाना सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया है।