उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से दिल दहला देने वाली धटना सामने आई है। यहां बलरई थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में रविवार शाम दो मासूम बहनों की घर के अंदर ही धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने के बाद गांव समेत आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
बता दें कि गांव निवासी जयवीर के तीन पुत्रियां और चार पुत्र हैं। रविवार शाम जयवीर और बेटे खेतों में काम कर रहे थे। अंजली (18), सुरभी (7) और रोशनी (5) घर पर अकेली थीं। इसी बीच अंजली शाम करीब पौने 6 बजे छोटी बहनों को घर पर ही छोड़कर खेत से चारे का गट्ठर लाने चली गई। करीब 10 मिनट बाद आई, तो बहनें नजर नहीं आईं।
अंदर कमरे में जाकर देखा, तो खून से लथपथ दोनों की गर्दन कटे शव पड़े दिखे। इस पर हड़कंप मच गया। सूचना पर परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।