पानीपत : पानीपत में चोरी, लूट और हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ली रही हैं। ताजा मामला समालखा की पंचवटी कॉलोनी से सामने आया है जहां देर रात बदमाशों ने युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।
मृतक की पहचान 22 वर्षीय रंजन निवासी पंचवटी कॉलोनी के रूप में हुई है। मृतक का किसी बात को लेकर करीब एक हफ्ते पहले बदमाशों के साथ झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश के चलते बदमाशों ने साजिश रच हत्या की वारदात को अंजाम दिया। रंजन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के चाचा ने बताया कि आरोपियों ने रंजन को फोन करके बुलाया था और उसके बाद उनकी चाकू से गोद कर हत्या कर डाली। उन्होंने बताया कि बड़े भाई की भी मौत हो गई थी।
फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक पुलिस एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पुलिस दावा कर रही है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।