DELHI NCR : हरियाणा के पलवल में माला सिंह का फार्म गांव में विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज में कार या 5 लाख रुपए नहीं दिए तो ससुराल वालों ने फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी और घर से भाग गए। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके पति व ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
3 साल पहले हुई थी शादी
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपनी छोटी बहन नीलम की शादी तीन साल पहले माला सिंह फार्म गांव निवासी रविंद्र के साथ की थी। शादी में दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष खुश नहीं था और शादी के बाद से उसकी बहन के साथ मारपीट कर ऑल्टो कार या पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। उन्होंने 2 महीने पहले ही करीब 1.70 लाख रुपए का फर्नीचर दिया था। 7 अक्टूबर को उसकी बहन पर उसके पति रविंद्र ने आरोप लगाया था कि शादी में मिले सोने के कुंडल नीलम ने गायब कर दिए, जबकि रविंद्र सोने के कुंडलों को बेच आया था। रविंद्र ने इसी बात पर नीलम के साथ मारपीट की। मारपीट के बाद कहा कि अपने परिजनों से या तो ऑल्टो कार या 5 लाख रुपए लेकर आ।
आठ अक्टूबर को रविंद्र ने उसके छोटे भाई मंजीता के पास फोन कर कहा कि नीलम ने फांसी लगा ली है, जल्दी आ जाओ। वह अपने परिजनों के साथ माला सिंह का फार्म गांव पहुंचा तो नीलम मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई थी। रविंद्र व उसके पिता कर्म सिंह गायब थे। नीलम के भाई का आरोप है कि रविंद्र व उसके पिता कर्म सिंह ने उसकी बहन की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।