(Haryana) करनाल : जिले के असंध-करनाल रोड पर एक कार ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसे के दौरान मौके पर कार के स्पेयर पार्ट पड़े हुए थे, लेकिन अब वह गायब है। पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरा मामला असंध-करनाल रोड का है। जहां असंध के रंगरूठी गांव निवासी साहिल उर्फ रिंकू (24) और कृष्ण (19) बाइक पर सवार होकर रविवार रात को समाना बाहु निवासी रिश्तेदार के घर गए थे। दोनों रात करीब 10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक जैसे ही असंध और कैथल रोड पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो कार ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद परिजनों को इस हादसे की सूचना मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस के मनाने के दो घंटे के बाद उन्होंने जाम खोला।
मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण घर का इकलौता लड़का है और वो अपने दोस्त साहिल उर्फ रिंकू के साथ दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। वहीं रिंकू घर में सबसे छोटा था। कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके पास 2 छोटी छोटी लड़कियां है। परिवार का पालन पोषण वही कर रह था। कृष्ण और रिंकू दोनों एक साथ ही काम पर जाते थे। दोनों की मौत के बाद परिवार और गांव में मातम छा गया।