उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग छात्रा पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद एक युवक ने आरोपी पर ईंटों से हमला कर छात्रा की जान बचाई और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला कि आरोपी ने ऐसा क्यों किया।
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर के जगतपुरी इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा जब घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी अचानक पीछे से आकर शौकीन नामक व्यक्ति ने छात्रा पर हमला बोल दिया। हादसे में नाबालिग लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के दौरान वहीं पास में खड़े एक युवक ने हमलावर शौकीन पर ईट पत्थर फेंक कर आरोपी को हमला करने से रोकते हुए छात्रा की बचाई। आनन-फानन में घायल नाबालिग छात्रा को मोदीनगर के जीवन अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्या कहती है पुलिस?
मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शौकीन नाम के शख्स ने नाबालिग बच्ची के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि शौकीन नाबालिक बच्ची के पिता के साथ काम करता है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस वारदात की वजह की जांच कर रही है।