उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाला है। इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियां कर रहे है। सत्ता विपक्ष को हराना चाहती है तो विपक्ष योगी सरकार को सत्ता से हटाना चाहता है। इसलिए सभी विपक्षी पार्टियों ने एनडीए को हराने के लिए मिलकर गठबंधन बनाया है। जिसे I.N.D.I.A नाम दिया गया है। लेकिन इस गठबंधन को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा कि ‘लोकसभा चुनाव से पहले ही यह गठबंधन टूट जाएगा।’
बता दें कि, लोकसभा चुनाव को सभी पार्टियां जीतना चाहती है। इसके लिए पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और एक दूसरे पर तंज कस रही है। इसी बीच अरुण राजभर ने भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फेल साबित होगा और टूट जाएगा। यह गठबंधन ज्यादा समय नहीं चलेगा क्यों कि गठबंधन में पार्टियां एक दूसरे को बर्दाश्त ही नहीं कर पा रही हैं।
‘इंडिया गठबंधन में चल रहा है घमासान’
अरुण राजभर ने दावा किया कि ‘इंडिया गठबंधन में घमासान चल रहा है। उनके मुताबिक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही, इंडिया गठबंधन के नेताओं में फूट पड़ गई है। जो पार्टियां गठबंधन बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी को हराने का दावा कर रही थी, वो अब अपने गठबंधन को भी नहीं संभाल पा रही। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी जहां कांग्रेस को नहीं देखना चाहती हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी अब समाजवादी पार्टी को नहीं देखना चाहती। इसी तरह लालू यादव और ममता बनर्जी गठबंधन में कांग्रेस से नाखुश हैं। कांग्रेस भी लालू यादव और ममता बनर्जी के बीच तकरार दिख रही है।
चुनाव से पहले टूट जाएगा इंडिया गठबंधनः अरुण राजभर
अरुण राजभर का कहना है कि ‘जिस तरह से इंडिया गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है, उससे तो यही लगता है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही यह गठबंधन टूट कर बिखर जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता ED,IT,CBI के डर से इंडिया गठबंधन बनाए हुए हैं। लेकिन विपक्ष कुछ भी कर ले लोकसभा चुनाव में तो एनडीए गठबंधन एक बार फिर से अपनी सरकार बनाएगी और चुनाव में एक बड़ी जीत हासिल करेगी।