गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल स्थित सर्जिकल वार्ड के ठीक सामने रैंप के नीचे एक अज्ञात शव के होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पिछले दो घंटे से पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम शव को रैंप के नीचे से निकलने का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि यह शव दो दिन से नीचे पड़ा था और आज यानी शुक्रवार को बदबू आने के बाद शव के होने की आशंका व्यक्त की गई, जिसके बाद एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच के दौरान शव को बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि यह शव वार्ड में भर्ती किसी मरीज का हो सकता है, जिसकी हत्या कर यहां डाल दिया हो। पुलिस ने मामले टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल परिसर में शव बरामद होने के बाद से अस्पताल प्रबंधन की नींद उड़ गई है।