मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुलिस आरक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पहले नाबालिग ने एक सुसाइट लेटर छोड़ा है। जिसमें उसने आरक्षक गुड्डू यादव समेत 3 अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित करने से तंग आकर आत्महत्या करने का जिक्र करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वहीं इस घटना के बाद आरक्षक गुड्डू यादव को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर हिरासत में ले लिया है। फिलहाल किशोरी की सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस आरक्षक से पूछताछ कर रही है। जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम साखी में 16 वर्षीय युवती फांसी पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतिका के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने जैतपुर में पदस्थ रहा आरक्षक गुड्डू यदाव समेत विपिन, शिवकुमार, पुष्पेंद्र, के नाम लिखे हैं।
सुसाइड नोट में किशोरी ने लिखा है कि मेरे मरने के पीछे किसी और का हाथ नहीं है बल्कि जैतपुर के पुलिस गुड्डू यादव का हाथ है। इसलिए अगर कोई कानूनी कार्यवाही हो रही हो तो किसी और पर नहीं बल्कि गुड्डू यादव पर हो। गुड्डू यादव के साथ तीन और लोग शामिल हैं जो कि मेरे और गुड्डू यादव के बारे में सब जानते थे।
इस घटना के बाद आरक्षक गुड्डू यादव को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया; वहीं यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही रही है। 16 वर्षीय किशोरी कोमल (बदला हुआ नाम) ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर के सभी सदस्य धान कटाई के लिए गए हुए थे, जबकि मृतिका किशोरी एवं उसकी छोटी बहन घर पर ही थी। छोटी बहन कुछ देर के लिए पानी लेने के लिए बाहर गई और जब वह वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था।
काफी देर आवाज देने के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खोला तो छोटी बहन ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खुलते ही किशोरी घर के अंदर फांसी पर झूलती मिली। आसपास के लोग व परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही जैतपुर थाने से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है एवं मृतिका के पास से मिले सुसाइड नोट को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।