ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित हबीबपुर गांव में घर में घुसकर हुई युवती की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या के आरोपित सुमित को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान काबू किया है। सुमित गांव में ही पूर्व में किराए पर रह चुका है।
युवती के दोस्त ने ही की हत्या
युवती के दोस्त ने ही उसको मौत के घाट उतारा था। घटना से पहले आरोपित युवक युवती के घर पर उससे मिलने पहुंचा था। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर आरोपित ने ईंट मारकर युवती को मौत की नींद सुला दिया था।
हबीबपुर गांव में पिंकी अपने परिवार के साथ रहती थी। शनिवार रात वह कमरे में सोई। देर रात आरोपित पिंकी से मिलने पहुंचा। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इससे पहले कि युवती खुद को बचा पाती, आरोपित ने उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। मौत से पहले पिंकी ने संघर्ष भी किया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
भौगोलिक स्थिति की थी जानकारी
घटना के बाद ही आशंका व्यक्त की गई है कि पिंकी की हत्या ऐसी व्यक्ति ने की है, जिसको घर के भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी। हत्या करने के बाद वह आसानी से मौके से फरार हो गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। घर के भौगोलिक स्थिति की जानकारी रखने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पता चला कि आरोपित दोस्त की अंतिम लोकेशन देर रात पिंकी के घर पर थी।
आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती से झगड़ा होने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया। जल्द ही आरोपित के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जाएगी। -सुनीति, डीसीपी सेंट्रल नोएडा