गाजियाबाद। सुदामापुरी में छोटा हाथी (मालवाहक वाहन) को बैक करते समय चालक ने तीन वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। हादसा एक अक्टूबर को दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है। सुदामापुरी में रहने वाले शेर खान की लकड़ी की टाल है। उन्होंने बताया कि मकान बंद गली में है, जिस कारण बाहरी वाहन नहीं आते हैं। इसीलिए बच्चे बाहर खेलते रहते हैं।
बहनों के साथ खेल रही थी बच्ची
एक अक्टूबर को उनकी छोटी बेटी हिफ्जा घर के बाहर बहनों के साथ खेल रही थी। आरोप है कि इसी समय पड़ोस में रहने वाले इंद्रपाल ने तेज रफ्तार में वाहन को बैक करते समय हिफ्जा को कुचल दिया।
दुकानदार ने पकड़ा
हादसे के बाद उसने भागने की कोशिश की तो एक दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। वह दौड़कर पहुंचे और बेटी को अस्पताल ले गया। चिकित्सकों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। शेर खान का आरोप है कि इंद्रपाल नशे में था, जिस कारण हादसा हुआ।