गाजियाबाद। पुराना विजय नगर में सोमवार तड़के करीब तीन बजे 12वीं की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला। एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया कि शुरुआती जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
JEE की कर रही थी तैयारी
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। निशांत ने बताया कि उनकी बहन लक्षिता 12वीं में पढ़ने के साथ ही आईआईटी जेईई की तैयारी कर रही थी। रविवार रात वह उन्हीं के कमरे में पढ़ रही थी। साढ़े 11 बजे बोली, भैया मैं जा रही हूं।
मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट
फोन चार्जिंग पर लगा देना। रात को ढाई बजे उठीं तो लक्षिता उनके पास नहीं थी। वह बाहर आईं और लाइट जलाई तो दूसरे कमरे में लक्षिता का शव फंदे पर लटका था। शोर सुनकर वह व अन्य लोग उठे, तुरंत पुलिस को सूचना दी।
निशांत के मुताबिक घर में कोई परेशानी नहीं थी। न ही उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि ऐसा कदम उठाएगी। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।