अटायल गांव में एक महिला ने घरेलू कलह के चलते ने दो बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर निगल लिया। इस घटना में महिला व उसकी 15 वर्षीय बेटी और 9 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। सूचना के बाद गन्नौर थाना से पुलिस पानीपत पहुंची और शवों को कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी।
करनाल के मानपुरा गांव की रहने वाली सोनिया का विवाह वर्ष 2008 में अटायल गांव के रहने वाले सीटू के साथ हुआ था। सीटू खेतीबाड़ी का काम करता था और ट्यूबवेल की मोटर निकालने का काम करता है। उनके पास दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 15 वर्षीय पलक गांव के निजी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्र थी, जबकि छोटा बेटा 9 वर्षीय प्रतीक चौथी कक्षा में पढ़ता था।
जहर पीने के बाद बिगड़ गई तीनों की तबियत
शनिवार की सुबह सीटू व उसका पिता रामकुमार अपने खेत में चले गए थे, जबकि दोनों बच्चे स्कूल में जाने को लेकर स्कूल ड्रेस पहनकर तैयार हो गए थे। उनके खेत में चले जाने के बाद सोनिया ने पहले बेटी व बेटे को जहर दिया, फिर खुद भी जहर निगल लिया। जहर का सेवन करने के बाद तीनों की तबियत बिगड़ गई। स्वजनों ने आनन फानन में पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां मां बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि बेटे प्रतीक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार अपनी टीम के साथ पानीपत पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी
 
	    	 
                                
 
                                 
                                






