भभुआ: बिहार की कैमूर जिला पुलिस ने कुदरा थाना क्षेत्र से ट्रक चालक के 40 टन चावल के गबन मामले का उछ्वेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान मौके से दो मोबाइल फोन और 38 क्विंटल चावल बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कुदरा के बेबीलोन एग्रो प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के बजरंग खेतान ने 18 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि महाप्रबंधक के लिखित आवेदन के आधार पर 10 सितंबर को एक ट्रक पर 40 टन चावल लादकर ओडिशा के लिए रवाना किया गया। ट्रक चालक सभाजीत यादव ओडिशा न जाकर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में देव गांव थाना क्षेत्र में किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ट्रक पर लदे चावल को बेच दिया।
सूत्रों ने बताया कि शिकायत के आधार पर कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर ट्रक चालक सभाजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर इस गबन मामले में शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि चालक के अलावा गिरफ्तार तीन अन्य की पहचान हिटलर जयसवाल, अमित जयसवाल और प्रिंस यादव के रूप में की गई है। इस मामले में संलिप्त चालक समेत सभी चार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।