राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। डेंगू के मामलों में रोज इजाफा हो रहा है। ताजा रिपोर्ट की मानें तो पूरे बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या 900 के पार हो चुकी है। वहीं राजधानी पटना में मरीजों की संख्या 308 हो गई है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
डॉक्टर ने मरीजों को पैनिक न होने का दिया निर्देश
पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि डेंगू मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में दवा, ब्लड, प्लेटलेट्स की पर्याप्त व्यवस्था है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों के जांच में भी बढ़ोतरी हुई है। पटना के गार्डिनर अस्पताल में भी मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं डेंगू को लेकर गार्डिनर अस्पताल के अधीक्षक मनोज सिन्हा ने कहा कि हर बरसात के बाद ऐसी स्थित आती है जब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती है। अभी 10 दिनों तक ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी। क्योंकि बरसात के पानी में मच्छरों की साईकल होती है। डॉक्टर ने मरीजों को पैनिक न होने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि गलत जगह मरीज जांच से बचे। साथ ही बुखार आने न दें।
आपको बता दें कि बिहार में डेंगू का डंक अब डराने लगा है। अगर जिलावार बात करें तो पटना में 308, भागलपुर में 168, मुंगेर में 9, नालंदा में 10, नवादा में 10, वैशाली में 40, जहानाबाद में 3, गया में 47, पूर्वी चंपारण में 18, मुजफ्फरपुर में 24, गोपालगंज में 1, सिवान में 5 मरीजों की संख्या है।