यमुनानगर मे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 6.10 ग्राम हेरोइन सहित एक महिला आरोपी को किया गिरफ्तार। महिल के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश कियाॉ जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बहादुरपुर में एक महिला गली में खड़ी होकर हीरोइन बेचने का काम कर रही है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रही महिला को गिरफ्तार किया और मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट साडौरा के बीडीपीओ कार्तिक चौहान को बुलाया गया, जिसके सामने पकड़ी गई महिला की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम 10 मिलीग्राम हीरोइन बरामद हुई।
उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि महिला पिछले 1 साल से नशे कारोबार कर रही थी। महिला की प्रॉपर्टी की जांच भी की जाएगी। यमुनानगर जिला में इससे पहले भी कई महिलाएं नशा बेचते हुए पकड़ी जा चुकी हैं लगातार महिलाएं इस धंधे में शामिल पाई जा रही हैं पुलिस ऐसी महिलाओं की गिरफ्तारी भी कर रही है लेकिन इसके बाद जो नशे का कारोबार रुक नहीं रहा हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में गहराई तक जाकर नशा बेचने वालों की पूरी टीम को समाप्त करने की बात कह रही है।