सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के गांव मुरथल में एक युवक ने गांव के तालाब में कूद कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवक अपनी मां को घर पर बोल कर आया था कि मरने के लिए जा रहा हूं और उसके बाद गांव में स्थित तालाब में छलांग लगा दी। परिवार जब तालाब के पास पहुंचा तो उसे चप्पल और फोन बरामद हुआ। जिसके पुलिस को सूचना दी गई और मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर की सहायता से युवक केशव को बाहर निकल गया है। वहीं अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव मुरथल निवासी कमल किसी बात को लेकर परेशान था और घर पर अपनी मां को यह कहकर निकल गया कि वह आत्महत्या करने के लिए जा रहा है। जिसके बाद गांव मुरथल में ही स्थित तालाब में छलांग लगा दी और अपने जीवन लीला समाप्त कर दी। हालांकि कमल ने आत्महत्या क्यों की है। इस बात का खुलासा परिवार और पुलिस ने नहीं किया है। वहीं सूचना के बाद मुथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से कमल के शव को तालाब से बाहर निकल गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल भिजवा दिया है और मामले में जनता से जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में जांच कर रहे मूत्र थाना में तैनात एसआई सुरेंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।