रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के गांव गोठड़ा टप्पा खोरी स्थित सैनिक स्कूल में शुक्रवार सुबह करीब 05:30 बजे 11वीं कक्षा के छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र के पास कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें स्कूल की व्यवस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद कुंड चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं दूसरी ओर से एयर वाइस मार्शल पीएस करकरे के निर्देश पर स्कूल में जांच कमेटी गठित की है, जो मामले की जांच करेगी।
पुलिस के अनुसार, जिला महेंद्रगढ़ के गांव पाथेड़ा निवासी जतिन तंवर (16) सैनिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था और वहीं हॉस्टल में रहता था। वह शुक्रवार सुबह 05:30 बजे पीटी परेड के समय अचानक हॉस्टल की छत पर गया और नीचे छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से उसे तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।