पौड़ी : उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आदमखोर तेंदुए ने हमला कर चार वर्षीय एक बालिका को मार डाला जबकि एक बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया । पहली घटना जिले के खिरसू क्षेत्र के ढिकाल गांव में हुई जब घर के आंगन में खेल रही आयशा नेगी को तेंदुआ उठाकर ले गया । गढ़वाल के वन प्रभागीय अधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पूर्वाहन करीब साढ़े ग्यारह बजे बालिका के परिजन भी आसपास काम कर रहे थे लेकिन नजदीक झाड़ियों में घात लगाए बैठा तेंदुआ उसे उठाकर ले गया ।
तेंदुए पर ड्रोन द्वारा भी रखी जा रही निगरानी
उन्होंने बताया कि तेंदुए को बालिका को ले जाते देख ग्रामीण शोर मचाते हुए उसके पीछे भागे तथा बाद में घर से लगभग 400 मीटर दूर बालिका का शव बरामद किया गया । खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंचे । अनिरूद्ध ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में दो पिंजरे लगा दिए गए हैं तथा उसे ‘ट्रैंकुलाइज’ (बेहोश) कर पकड़ने के लिए एक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिस और वन कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है और तेंदुए पर ड्रोन द्वारा भी निगरानी रखी जा रही है । उन्होंने कहा कि बालिका के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दे दी गई है ।
एक अन्य घटना में, जिले के पाबौ क्षेत्र के सन्युं मरखोला गांव में एक तेंदुए ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ के चिकित्सक डॉ अविनाश ने बताया कि तेंदुए के हमले में घायल 67 वर्षीय सतेश्वरी देवी को ग्रामीण अस्पताल ले गये जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया । उन्होंने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सुबह लगभग दस बजे जब वह अन्य महिलाओं के साथ घास काट रही थी तब उ पर झाड़ियों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया । हांलांकि, इसी दौरान महिलाओं ने शोर मचा दिया जिसे सुनकर तेंदुआ महिला को छोड़कर भाग गया।