गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक 14 साल के बच्चे की कुत्ते के काटने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। रेबिज़ की वजह से बच्चे की हालत खराब हो गई। हैरत की बात ये है कि बच्चे डर की वजह से घरवालों को इस बारे में नहीं बताया। इसकी जानकारी होने पर परिजन बच्चे को इलाज के लिए कई जगह लेकर गए, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। उधर, इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली है।
घटना जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र में मौजूद चरण सिंह कॉलोनी की है। यहां के रहने वाले शाहवेज को करीब डेढ़ महीने पहले पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन उसने इसके बारे में घरवालों को नहीं बताया। कुछ दिन तक छुपाने के बाद जब उसे तकलीफ होने लगी, उसके बर्ताव में बदलाव आने लगा और बीमार होने लगा तब घरवालों को इसके बारे में पता लगा। शाहवेज को रेबिज़ हो गया था जिसकी वजह से वह काफी बदल गया था।
जिसके चलते 1 सितंबर से ही उसने खाना-पीना छोड़ दिया था, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए। घरवालों ने गाजियाबाद, दिल्ली और आसपास के कई अस्पतालों में अपने बेटे को दिखाया लेकिन उसका इलाज नहीं हो सका। अंत में जाकर उसे बुलंदशहर ले जाया गया, जहां आयुर्वेदिक डॉक्टर को दिखाया गया। वहीं जब परिजन उसे लेकर घर वापस आ रहे थे तो एम्बुलेंस में ही उसकी मौत हो गई। अपने बेटे को खोकर परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है