दिल्ली में जानलेवा मांझे का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सीलमपुर इलाके में उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी कार्यालय के पास मोटरसाइकिल सवार शिक्षक का जानलेवा मांझे की चपेट में आकर गाल कट गया।
लोक नायक अस्पताल में चल रहा है इलाज
हादसे के वक्त शिक्षक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। गंभीर हालत में प्रमानंद मोर्या का जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें लोक नायक अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल के सहयोगी शिक्षक गौरव कुमार की शिकायत पर सीलमपुर थाना पुलिस ने प्राथमिकी की है।
प्रमानंद अपने परिवार के साथ वेलकम में रहते हैं। वह गौतमपुरी स्थित राजकीय सर्वाेदय विद्यालय में शिक्षक हैं। वह अपने सहयोगी शिक्षक गौरव के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल से घर जा रहे थे। गौरव मोटरसाइकिल चला रहे थे। जब वह दोनों डीसीपी कार्यालय के पास पहुंचे तो अचानक से मांझे आ गया, गौरव ने हेलमेट पहना हुआ था। हेलमेट से टकराकर वह मांझा पीछे चला गया, उसकी चपेट में आकर पीछे बैठक शिक्षक का गाल कट गया।