दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रेलवे पार्सल सेवा के जरिए ड्रग्स की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 160 किलो पोस्ता का भूसा व तस्करी में इस्तेमाल दो टेम्पो जब्त किए गए।
विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम पप्पू कुमार (सीलमपुर), सोनू (करावल नगर), चांद (सोनिया विहार) व फारुख अंसारी (राजीव नगर) है। फारूख रिसीवर है। एएसआइ रोहित सोलंकी को सूचना मिली कि पप्पू कुमार नाम का व्यक्ति पोस्ता स्ट्रॉ की सप्लाई में शामिल है।
आरोपितों के पास से 160 किलो पोस्ता भूसा बरामद
वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्सल सेवा से ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर दिल्ली आ रहा है। डीसीपी संजय भाटिया और एसीपी सुशील कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजीव बामल, एसआइ नरेश कुमार, एएसआइ मुहम्मद तालीम, हवलदार गुरवेंद्र, सोमेश, यूनुस परवेज, तेज प्रताप और सिपाही अनुज की टीम ने वहां से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके कब्जे से 160 किलो पोस्ता भूसा बरामद किया गया। पोस्त भूसा सप्लाई करने में प्रयुक्त दो टेम्पो भी जब्त कर लिए गए। इनसे पूछताछ के बाद रिसीवर फारुख अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
कॉन्टेक्ट के आधार पर करता था पार्सल सेवा का कामा
पूछताछ से पता चला कि पप्पू कुमार पिछले 15 वर्षों से अनुबंध के आधार पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्सल सेवा का काम करता है। पोस्ता स्ट्रॉ वाले सभी पार्सल उसके नाम पर टाटा नगर, झारखंड से भेजे गए थे, जिन्हें उसने आसानी से यहां से छुड़वा लिया और आगे टेंपो चालक सोनू और चांद की मदद से दिल्ली के रिसीवरों तक पहुंचा दिया।
यह रेलवे पार्सल सेवा के माध्यम से संचालित होने वाला बड़ा ड्रग्स कार्टेल है, रेडीमेड कपड़ों की आपूर्ति की आड़ में झारखंड से दिल्ली में पोस्ता भूसा की आपूर्ति की जा रही थी। फारुख पहले भी थाना लोनी में दर्ज मादक पदार्थ के एक मामले में शामिल रहा है।
पप्पू कुमार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्सल सेवा में अनुबंध के आधार पर काम करता है और प्रति माह ड्रग्स तस्करी के कमीशन से लगभग 8-10 हजार कमाता है।
वह छह महीने से ड्रग सप्लाई का काम कर रहा था। सोनू ड्राइवर है और आमतौर पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सामान सप्लाई करता है। वह भी छह महीने से ड्रग सप्लाई का काम कर रहा था।
चांद भी ड्राइवर है और आमतौर पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से सामान सप्लाई करता था। वह भी छह माह से ड्रग सप्लाई का काम कर रहा था। फारुख अंसारी किराए के मकान में रहकर छह साल से ड्रग्स सिंडिकेट में शामिल था।