मुजफ्फरपुरः जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बोचाहां के ग्रामीणों को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने वोट की ताकत, गरीबी, रोजगार की अहमियत के बारे में बताया। उन्होंने लोगों से अपील की कि शिक्षा, रोजगार, उन्नत कृषि के लिए वोट दें। अपने बच्चों के भविष्य को देखकर वोट करें।
दरअसल, गुरुवार को प्रशांत किशोर ने बोचाहां के बलुआहा गांव से यात्रा शुरू कर मुरादपुर काशी, सनठी, चौपार के लीची बागान में विश्राम किया। इस दौरान कुल 11.2 किलोमीटर तक चले। यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि अबतक जनता ने 5 किलो अनाज के लिए वोट दिया, 1 किलो बिचौलिए चोरी भी कर लें, फिर भी 4 किलो अनाज मिल रहा है कि नहीं। राम मंदिर को देखकर वोट किया, आपके गांव व घर का विकास हो या नहीं, राम मंदिर बन रहा है या नहीं। नीतीश सरकार के घर-घर बिजली को देखकर वोट दिया, चाहे बिजली बिल 2 हजार आए या 4 हजार। लोगों को बिजली मिल रही है या नहीं। जाति को देखकर वोट दिया, आपके और आपके बच्चों के बदन पर कपड़े हो या नहीं, पैरों में चप्पल हो या नहीं, लेकिन आपकी जाति का नेता अच्छे कपड़े पहनकर, हैलिकॉप्टर पर घूम रहा है कि नहीं। गुजरात के विकास को देखकर वोट किया, तो बिहार में विकास हो या न हो, यहां फैक्ट्री लगे या नहीं, लेकिन गुजरात में विकास हो रहा है या नहीं।
“फैक्ट्री लगाने और रोजगार के नाम पर करें वोट”
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आप अपने बच्चों की पढ़ाई को देखकर, बिहार में फैक्ट्री लगाने और रोजगार के नाम पर वोट करें। उन्नत कृषि के नाम पर वोट करें। अगर, आप ही अपने बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं कीजिएगा तो कोई नेता और दल आपके बच्चों व आपके मुद्दों की चिंता नहीं करेगा। ऐसे में आप अपने बच्चों के चेहरे और उनके भविष्य को देखकर वोट करें।