इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के आदित्य माल में दि राक बार के बाहर सोमवार मध्य रात्रि फायरिंग करने वाले तीनों युवक दिल्ली से आए थे। वारदात कर दिल्ली की ओर भाग गए। तीनों युवकों के हाथ में पिस्टल थी और चोरी की स्कूटी पर आए थे।
कहीं पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी। इससे पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह स्थित तब है जब रात में गश्त में लापरवाही बरतने पर पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन ने दो दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सोमवार मध्य रात्रि आदित्य माल के दूसरे तल पर दि राक बार में के बाहर तीन युवकों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। लोग सवाल कर रहे कि त्योहार के दौरान कड़ी सुरक्षा के दावे किए थे।
इसके बाद भी दिल्ली से तीनों युवक अपने साथ पिस्टल लेकर चोरी की स्कूटी में इंदिरापुरम तक पहुंचे। यहां से फिर हवा में हथियार लहराते हुए दिल्ली चले गए। इस दौरान कहीं पर भी पुलिस नहीं मिली। यदि पुलिस की चेकिंग या गश्त होती तो युवकों में खौफ होता। इससे साफ है कि इस पूरी घटना को योजना बनाकर रेकी के बाद अंजाम दिया गया है। रात में पुलिस की गश्त और सुरक्षा राम भरोसे है।
पुलिस का दावा- हुई पहचान, कर रहे तलाश
पुलिस जांच में आया है कि सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य से आरोपितों की पहचान पुलिस ने कर ली है। आरोपित दिल्ली के ही रहने वाले हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है। हालांकि अभी तक तीनों युवक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
यह है मामला
डासना मसूरी के रफीकाबाद के रिजवान का इंदिरापुरम के आदित्य माल में दूसरे तल पर दि राक के नाम से उनका बार है। सोमवार मध्य रात्रि करीब दो बजे कर्मचारी साफ-सफाई कर रहे थे। अचानक तीन युवक आए बार के सामने मेनगेट पर पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान कर्मचारियों में भगड़द मच गई। एक गोली टीला शहबाजपुर गांव के राहुल जो बार में बाउंसर हैं उनकी कमर में लग गई। वह लहुलूहान हो गए। तीनों आरोपित मौके से भाग गए। मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।