गाजियाबाद में एक हाउसिंग सोसायटी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय लड़की की सोमवार को कथित तौर पर अस्पताल में मौत हो गई। उसके साथ सुपरवाइजर और उसके दो साथियों ने सामूहिक बलात्कार किया। घटना रविवार को सोसायटी के बेसमेंट में हुई। पीड़िता को उसके साथियों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रविवार को ही मुख्य आरोपी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है। मरने से पहले पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया था।
रेप के बाद आरोपियों ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया’
पीड़िता की चचेरी बहन का आरोप है कि रेप के बाद आरोपियों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया। पीड़िता नौकरी के लिए हाल ही में अपने गृहनगर झारखंड से गाजियाबाद चली गई थी। वह क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अपनी मौसी के घर पर रह रही थी। रविवार दोपहर पीड़ित लड़की की चचेरी बहन ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले पीड़िता के सहकर्मी उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल ले गए। लेकिन, उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता की चचेरी बहन ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पीड़िता ने हालत ठीक ना होने के चलते कागज पर लिखकर दिया अपना बयान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि लड़की ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है। इस बीच मजिस्ट्रेट भी बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंचे। चूंकि पीड़िता ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं थी, इसलिए उसने कागज पर लिखकर अपना बयान दिया। बयान में उसने घटना में अजय की संलिप्तता का जिक्र किया। लिखित बयान में अन्य दो युवकों का कोई जिक्र नहीं है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। अधिकारी ने बताया कि वारदात को सोसायटी के बेसमेंट में अंजाम दिया गया, जहां सिक्योरिटी सुपरवाइजर का कमरा है। वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज किये जा रहे हैं। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि घटना में केवल एक ही व्यक्ति शामिल था या तीन लोग थे।