भिवानी: जिले में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक बड़ी अनहोनी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक तंगी के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी मासूम बेटी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सट्टा लगाने की बुरी लत के चलते मृतक कर्ज के बोझ तले दब गया था।
एक तरफ़ जहां पूरा देश भाई बहन के पवित्र प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मना रहा है। वहीं दूसरी तरफ भिवानी के विद्या नगर में एक कमरे में बाप बेटी के शव से मातमी सन्नाटा और बाहर बुजुर्ग महिलाओं के रोने की चीखें सुनाई दे रहीं थी। सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस और FSL की टीमें जांच में जुटी थी। मृतक के घर के बाहर इकट्ठा आसपास के लोगों की भीड़ घटना से सदमें में थे।
बता दें कि विद्या नगर में क़रीब 38 वर्षीय पवन नामक व्यक्ति किराये के मकान में अपनी पत्नी व 8 साल की बेटी के साथ रहता था। पवन माकानों में स्टील की ग्रिल लगाने का काम करता था। उसकी पत्नी एक सप्ताह से अपने मायके गई हुई थी। आज सुबह पवन व उसकी मासूम बेटी के उनके बेडरूम में शव मिले। आनन फ़ानन में पुलिस व FSL की टीमें पहुंची। जांच पड़ताल में जुट गईं। इस दौरान मृतक पवन के पास एक सुसाइड नोट मिला। जिससे पवन ने जो कुछ लिखा वो हैरान करने वाला है।
मौक़े पर पहुंचे औद्योगिक क्षेत्र थाना के एसएचओ विशेष ने मृतक पवन के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर बताया कि पवन सट्टा लगाने का आदी था। जिससे उस पर कर्जा हो गया था। इसी परेशानी के चलते उसने पहले अपनी मासूम बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगा कर जान दे दी। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे मरने के बाद मेरी बेटी को परेशानी ना झेलनी पड़े, इसलिए उसे भी मारा है। एसएचओ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। आगामी कार्रवाई की जा रही है।