उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में छात्र की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में खीरी थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पर भी गाज गिरी है। वहीं इस हत्याकांड में शामिल सभी पाचों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हीं पांचों पर वारदात में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार लोगों में 2 नामजद व 3 अन्य आरोपी शामिल हैं। पुलिस पर सोमवार को दोपहर बाद हुई छात्र की हत्या को स्थानीय स्तर पर दबाने की कोशिश का आरोप लगा है। फिलहाल जांच चल रही है।
लाठियों से पीट पीटकर छात्र की बेरहमी से हत्या
आपको बता दें कि जिले के यमुनापार खीरी थाना अंतर्गत परमानंद इंटर कालेज में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र सत्यम की सोमवार को समुदाय विशेष के लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी। खीरी थाने के एसएचओ नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि स्कूल से छुट्टी के बाद 15 वर्षीय सत्यम अपनी चचेरी बहन के साथ घर वापस आ रहा था और रास्ते में एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर सत्यम को उन लोगों ने लाठी डंडों से पीटा। घायल अवस्था में सत्यम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मुकदमा पंजीकृत कर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया
हालांकि पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) संतोष कुमार मीना ने कहा कि परमानंद इंटर कालेज में बच्चों के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसे अध्यापकों ने शांत करा दिया था। स्कूल छूटने के बाद रास्ते में झगड़ा हुआ जिसमें बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोर के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया एसआरएन
एसएचओ सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो व्यक्तियों- यूसुफ और मोसीन के खिलाफ नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। खीरी क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया था जिसे पुलिस द्वारा खाली कराया गया। सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐतिहात के तौर पर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सत्यम के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेजा गया है।