बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी…दरअसल, बीते 20 अगस्त को बेखौफ बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक जवाहर चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शिक्षक की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे तो वहीं इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार पर जमकर सियासी तीर छोड़े थे।
बेगूसराय पुलिस ने इसे चैलेंज के तौर पर लिया और वारदात के महज सात दिनों के भीतर ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।