जहांगीरपुरी में चोरी का प्रयास विफल हो जाने के बाद बदमाशों ने भाई और बहन को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल युवती होमगार्ड बताई जा रही है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ग्रिल काटकर घर में घुसे बदमाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। ग्रिल काटकर बदमाश घर के अंदर घुसे थे। यह घटना रविवार तड़के चार बजे की है। जहांगीरपुरी में हरि सिंह अपने बेटा व बेटी के साथ रहते हैं। कुछ आवाज सुनने के बाद हरिसिंह का बेटा वीरेंद्र व बेटी आशा जाग गए और घर में चोरी कर रहे बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों पर चाकू से हमला कर दिया।
घर से मोबाइल लूट ले गए बदमाश
इसके बाद बदमाश भाग गए। बदमाश घर से मोबाइल लूट कर ले गए, लेकिन कोई अन्य सामान नहीं ले जा सके।सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है।