गुडग़ांव: बादशाहपुर थाना एरिया के वाटिका चौक पर शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर से एक कंपनी की बस पलट गई। हादसे में बस में सवार मारुति कंपनी के करीब 36 कर्मचारी घायल हो गए। जिनमें से कुछ को ज्यादा चोट लगने के चलते गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और के्रन से बस को सीधा कर रास्ते से हटवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर निलया और मामले में छानबीन कर रही है।
दरअसल, शनिवार की सुबह मारुति कंपनी की स्टाफ बस कंपनी के कर्मचारियों को लेकर सोहना की ओर से गुडग़ांव की ओर आ रही थी। बस में करीब 50 कर्मचारी सवार थे। सुबह करीब छह बजे बस ने वाटिका चौक रेड लाइट क्रॉस की तो एसपीआर रोड से फरीदाबाद जा रहे सीमेंट से भरे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। ऐसे में बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में आसपास के लोगों ने बस मेंं फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला। हादसे में करीब 36 कर्मचारी घायल हुए। जिनमें से कुछ को ज्यादा चोटें आई, जिनको मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। वहीं हादसे को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे के चलते जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच रूट डायवर्ट करवाया और के्रन से पलटी हुई बस को सीधा करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले में छानबीन कर रही है।
बादशाहपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में 36 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं,उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी के बयान दर्ज किए जा रहे है। ट्रक चालक की भी पहचान कर रहे हैं।