मेरठ: परिवार में आपसी कलह या विवाद का खामियाजा अक्सर बच्चों को चुकाना पड़ता है। ठीक एसा ही एक मामला प्रदेश के मेरठ से सामने आया है। जहां पत्नी से हुए विवाद का बदला लेने के लिए पति अपनी ही औलाद की जान के दुश्मन बन बैठा। 5 लाख की सुपारी देकर अपने इकलौते बेटे की हत्या करकर शव नहर में फेंकवा दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता को पकड़ा तो पूछताछ में उसने सच उगल दिया।
विवाद के बाद गांव में बेटे के साथ अलग रह रही थी पत्नी
जिले में सरधना के छुर गांव में एक पिता ने अपने 27 साल के इकलौते बेटे की हत्या कराकर लाश को हिंडन नदी में फेंक दिया। बाप ने बेटे की हत्या कराने के लिए गांव के ही एक युवक को 5 लाख रुपए की सुपारी दी दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में 15 सालों से विवाद चल रहा था। दोनों एक ही गांव में अलग-अलग घर में रहते थे। बेटा अपनी मां के साथ रहता था।
पत्नी से बदला लेने के लिए बेटे की हत्या कराईः पुलिस
पुलिस के अनुसार पिता ने पत्नी से बदला लेने के लिए बेटे की हत्या कराई। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पिता को पकड़ा तो पूछताछ में उसने सच बता दिया। पुलिस पिता की निशानदेही पर मृतक की लाश बरामद करने की कोशिश कर रही है। सीओ सरधना शिव प्रताप न सिंह ने बताया कि सचिन की मां ने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत की थी। न उसके आधार पर जब जांच की गई तो र पूछताछ में सचिन के पिता ने बेटे को मारने की बात को स्वीकार कर लिया।